

भिलाई -कोरोना संक्रमण के दौर में लोकडाऊन के कारण कम्पनी के असहाय ऐवम जरूरतमंद ग्राहकों को मुथूट फाइनेंस कम्पनी शाखा भिलाई पावरहाउस, भिलाई(छ.ग) द्वारा राशन वितरित किया गया। फाईनेंस कम्पनी द्वारा राशन में दाल,चावल,आटा,तेल,शक्कर, चायपत्ती, मसाला, साबुन ईतयादि का वितरण कम्पनी के भिलाई पावर हाउस शाखा में प्रबधक एस.राहुल एवम अन्य शाखा कर्मचारी ब.श्रीनू, राजू मालिक, आरती द्विवेदी एवम पुकेश्वर निषाद के द्वारा किया गया।







