भिलाई -वैशाली नगर के शांति नगर वार्ड 10 में वार्ड की पार्षद श्रीमति प्रमिला दुबे की मांग पर निगम के ज़ोन आयुक्त सुनील अग्रहरि के निर्देश पर ज़ोन 2 के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सेंट जेवियर्स स्कूल के सामने से इन्दु it स्कूल तक के नाले का महासफाई अभियान चलाया गया।इस नाले से वार्ड 10अम्बेडकर नगर वैशाली नगर और कृपाल नगर का पानी निकल कर मुख्य नाले में मिलता है।वार्ड के भाजपा युवा नेता संतोष मौर्य ने बताया कि नाला साफ नही होने के कारण चन्द्र नगर का आधा हिस्सा बरसात के समय डूब जाता था।चुनाव प्रचार के दौरान नागरिकों की मांग थी कि नाले की पूर्ण रूप से सफाई की जाय।इस संबंध में छेत्र के विधायक और वार्ड पार्षद को अवगत करवाया गया था।।आज पार्षद महोदया की सक्रियता से 5 चरणों में नाले की 80 प्रतिशत सफाई पूर्ण हो चुकी है।बाकी बची हुई सफाई को मजदूरों के माध्यम से पूर्ण करवाया जयेगा।वार्ड के नागरिकों के द्वारा विधायक विद्यारतन भसीन वार्ड की पार्षद श्रीमती प्रमिला दुबे के प्रति आभर व्यक्त किया।।संतोष मौर्य ने कहा कि हम अपने वार्ड में लोगों से लगातार संपर्क में है और उनकी मांग में लगातार कार्य कर रहे।।सफाई कार्य के बाद विधायक जी के निर्देश के अनुसार वार्ड पार्षदऔर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मलेरिया और डेंगू की बीमारी के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

