

दुर्ग – दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने एक आदेश जारी किया है की अब रविवार को नाइ दुकान सुबह 7:00 से 1:00 तक खोली जा सकेगी, सर्व नाइ समाज ने दुर्ग कलेक्टर को आज ज्ञापन सौंपकर यह मांग की थी, मंगलवार को दुकान बंद करके रविवार को दुकान खोलने की अनुमति दी जाए, दुर्ग कलेक्टर उनकी मांगों को ध्यान देते हुए यह निर्णय लिया है जिसका स्वागत नाई समाज के लोगों ने किया है







