
भिलाई – भिलाई यूथ कांग्रेस अफरोज खान अध्यक्ष खान और एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह ने संयुक्त रूप से भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सिस्कोल (SISCOL) नामक कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी की उपचार उपरांत मृत्यु के मामले को लेकर दुर्ग के जिलाधीश महोदय व सहायक श्रम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दिलाने एवं कार्यरत समस्त कर्मचारियों के ईएसआईसी एवं पी.एफ.और डब्लू.सी पॉलिसी श्रमिकों का किया गया है कि नहीं किस की संपूर्ण जांच करवाई जाए lnयूथ कांग्रेस अध्यक्ष अफरोज खान ने बताया कि सिस्कोल कंपनी द्वारा छतिपूर्ति और मुआवजे के नाम पर मृत कर्मचारी नेयिला के परिवार को लगभग 1500000 रुपए लिखित में कंपनी ने देना स्वीकार किया था,परंतु पीड़ित परिवार को मात्र 700000 रुपए देकर और बाक़ी पैसे इलाज और अंत्येष्टि में खर्च हो गए इस प्रकार की जानकारी पीड़ित परिवार को देकर उनके साथ विश्वासघात किया गया..||nइसी क्रम एन॰एस॰यू॰आई॰ के ज़िलाध्यक्ष आदित्य सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले की जाँच और वादे के मुताबिक़ पूरी राशि पीड़ित परिवार को दिलाने के मामले में आज हमने ज्ञापन सौंपा है,कलेक्टर और सहायक श्रम आयुक्त ने तत्काल नोटिस जारी कर कार्यवाही के आदेश दिए अगर सिस्कोल प्रबंधन ने जल्द ही हमारी माँगे नहीं मानी तो मामले में मुख्यमंत्री और श्रम मंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की जाएगी एवं पीड़ित परिवार की मदद की जाएगा..||nज्ञापन सौपने वालों में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव राकेश ठाकुर,जीवन दीप समिति के सदस्य शरद मिश्रा भी उपस्थित रहे..||

