

भिलाई -जननायक युगांधर बिरसा मुंडा को आदिवासी गोंडवाना महिला समाज भिलाई द्वारा पूण्य तिथि 9जून को संस्था की अस्थायी कार्यालय सड़क-16,सेक्टर-2 भिलाई मे लघु रूप में कार्यक्रम आयोजित कर महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा को स्मरण कर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।nसंस्था की अध्यक्षा श्रीमती शकुंतला राजसिंह के नेतृत्व मे बहुत ही सम्मान के साथ जननायक को याद किया गया।nकार्यक्रम के मुख्य अतिथि के.आर. शाह, संपादक-भारत की नम्बर एक सामाजिक मासिक पत्रिका *आदिवासी सत्ता*,विशेष अतिथि द्वय – पी,एस, ठाकुर, जिलाध्यक्ष-सर्व आदिवासी समाज दुर्ग, हरेन्द्र कुमार नेताम, जिलाध्यक्ष-शा.अनु, जजा.अधि.कर्म.सेवक संघ दुर्ग थे।nसंस्था की संरक्षक श्रीमती सरस्वती पडोटी व श्रीमती मीना ध्रुव विशेष रूप से उपस्थित थे।nकार्यक्रम की शुरुआत शाह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया पश्चात सभी पदाधिकारी व सदस्य गण बारी बारी से फूल माला चढ़ाये।nसंस्था की ओर शाह जी को पदाधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।nकार्यक्रम के विषेश सहयोग मे परमानंद ठाकुर की सक्रिय उपस्थिति थी।nश्री शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि महान क्रांतिकारी युगांधर बिरसा मुंडा ने अलग अलग लड़ाई लड़ने से बेहतर सब मिल कर संगठित होकर अन्याय के विरूद्ध लड़ने की संदेश दिया जिनसे प्रभावित हो कर महात्मा गांधी जी को कहना पड़ा कि संगठित लड़ाई बिरसा मुंडा जी से सीखना चाहिए।nकार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूर्णिमा ठाकुर ने की और आभार व्यक्त एवं समापन की घोषणा श्रीमती शंकुतला राजसिंह ने की।n*कार्यक्रम में श्रीमती मंजू ठाकुर महासचिव, पुष्पा नेताम कोषाध्यक्ष, कुमारी मरकाम, शारदा ठाकुर, रेणुका मंडावी, संगीता ध्रुव उपस्थित थे







