

भिलाई – दुर्ग जिला कांग्रेस सेवादल के महामंत्री पद पर बलबीर सिंग को नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष अरुण ताम्रकार के निर्देशानुसार व दुर्ग ग्रामीण जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष पी. लक्ष्मी नरसिम्हा एवं जिला सेवादल युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष संदीप कुमार साहु के द्वारा नियुक्त किया गया।इस नियुक्ति से युवाओं मे हर्ष का माहौल है। नियुक्ति के पश्चात सभी को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। नियुक्ति के वक्त युवा कांग्रेस जिला महासचिव नजरुल इस्लाम, श्रीकांत वर्मा, युवराज कशयप, रवि कुमार वर्मा, महेंद्र सिंग, इसरार, अनुराग, उदय, रणवीर सिंग, रौशन व अंकित कुमार ने उपस्थित होकर फुलो की माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दीये।








