
दुर्ग -कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 80 दिनों से सभी धार्मिक स्थलो के साथ साथ शहर में सिथित सभी उद्यानों को भी शाशन प्रशासन द्वारा बैंड कर दिया गया था जिस से संक्रमण को कम किया जा सके लेकिन 8 जून सोमवार से शाशन द्वारा जारी आदेश और गाइड लाइन के आधार पर सभी धार्मिक स्थानों के साथ उद्यानों और पार्को को भी खो दिया गया है इसी के तहत दुर्ग सिथित काफी पुराने और चर्चित पार्क नाना नानी दादा दादी पार्क को भी बुधवार को खोल दीया गया जिस से रोजाना पार्क में पहुंचकर योग व व्यायाम के साथ साथ अन्य गतिविधियां करने वाले लोगो मे खासा उत्साह रहा आपको बता दे कि पार्क के खुलने के पहले पार्क पहुंचे मुस्कान मित्र मंडल के सदस्यों ने पार्क के गेट पर विधि विधान से पूजा की इसके बाद उद्यान के अंदर सभी ने प्रवेश किया और पार्क के मुख्य गेट पर सेनेटाइजर को रखा जिस से पार्क के अंदर पहुंचने वालों को हाथों को सेनेटाइज़ कर प्रवेश करने की अनुमति दी गई इसके साथ ही सभी से मास्क लगाकर गॉर्डन में प्रवेश करने को कहा गया

