भिलाई -अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले आज छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सभी कर्मचारियों ने वेतनवृद्धि रोके जाने जैसे आदेश के विरोध मे प्रतिकात्मक विरोध करते काली पट्टी लगाकर कार्य किया है छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि संकट के इस घडी मे कर्मचारी सरकार के साथ है ओर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपील करते है कि कर्मचारी का वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने जाने वाले आदेश को निरस्त कर नियमित वेतन वृद्धि लगाने का आदेश जारी करे कोरोना महामारी मे सभी डयूटी कर रहे कोराना वारियर्स का 50त्रलाख रूपये का बीमा किया जाऐ ,स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले से लेकर पी एच सी सी एच सी ओर जिला अस्पताल मेडिकल कालेज के अमले को फेश मास्क,पीपीई कीट ,ओर स्पेशल भत्ता दिया जाऐ सैय्यद असलम ने कहा माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संवेदनशील है किसानों, श्रमिकों, मजदूरो ओर कर्मचारी हितैषी कुछ लोगों ने वित्तीय स्थिति के सुधार लाने जैसे आदेश करने की सुझाव देकर ऐसे अधिकारी कर्मचारी आदेश करा दिए है सैय्यद असलम ने कहा हम सभी जानते है इस वैश्विक महामारी से वैश्विक अर्थव्यवस्था बिगडी है अधिकारी कर्मचारियों के वेतन वृद्धि रोक कर ही इसका राज्य मे सुधार होगा ऐसा नहीं है असलम ने कहा ऐ समय हडताल का नहीं है लेकिन प्रतिकात्मक विरोध इस बात का सबूत है शासन के इस आदेश से कितना आक्रोश अधिकारी कर्मचारियों मे व्याप्त है हम प्रतिदिन काली पट्टी लगाकर कार्य करेगे ओर मरीजों की सेवा भी करेगे हम उम्मीद है माननीय मुख्यमंत्री हमारी मांगो पर विचार उपरांत वेतन वृद्धि रोकने जैसे आदेश निरस्त करेगे आज इस सबंध मे संघ के उप प्रांताध्यक्ष प्रमेश पाल जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी, अजय नायक,सीताराम दिल्लीवार,अरूण सिह ,सत्येद गुप्ता ,राघवेंद्र साहू, रोशन सिंह, धीरज कुमार, लक्ष्मी कांत पोरेडडीवार,पाटन से बी एल वर्मा ,के के वर्मा,चंदकाता साहू,सुरेखा राठौर, एम आर शेख ,खुसीपार अस्पताल से दीपक गायकवाड़, अनिल,फार्मासिस्ट का्ंति,नेहा,डा पीयम सिहं, प्रज्ञा कुशवाहा, तृप्ति चंदाकर, जसविंदर कौर विरदी, आलिया खातून ,संजय सिंह, समीर रात्रे, दीप्ति रामटेके,के वेकंट राव,हिमांशु ,भागवती, चम्पाकली सोनी,देवेन्द्र राजपूत, एम पंडैया, जी मोहन राव ,एम बैनर्जी, वर्षा सुल्लेरे, शांता पाटिल, जे डी मानिकपुरी, सहित बडी संख्या मे अधिकारी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर आपनी सेवाओं को दिया ओर प्रतिकात्मक विरोध दर्ज किया है।

