

भिलाई -कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के बाद तथा राशनकार्ड से वंचित रहने के कारण भोजन की किल्लत से जूझ रहे वार्ड 25 संतोषी पारा , 37 चन्द्रशेखर नगर , 38 शहीद वीर नारायण सिंह नगर के रहने वाले लोगों ने संगठन कार्यशाला संतोषी पारा कैंप 2 में सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई । जिसमें अधिकतर प्रतिदिन मजदूरी एवं घरों में झाङू पोछा कर अपना एवं अपने परिवार का भरण-पोषण कर जीवन यापन करते हैं । ऐसे लोग अपने राशनकार्ड से वंचित बने हुए हैं और लॉक डाउन के चलते इनकी रोज़ी रोटी कमाने का जरिया बन्द हो गया है । वें परिवार के सदस्य अपने स्थानीय पार्षद से लेकर निगम प्रशासन के अधिकारी तक को अवगत कराया परंतु इस परेशानी से जूझ रहे लोगों की किसी भी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है । सुमन शील ने समस्याओं से जूझ रहे परिवारों को उनके मौलिक अधिकार को दिलाने का आश्वासन देते हुए बताया की निगम प्रशासन की ओर से भोजन जैसे समस्या का निराकरण नहीं कर पाना एवं जरूरतमंदों को राशन कार्ड से वंचित रखा जाना निगम प्रशासन के कार्यप्रणाली पर सवालिया है । इस अवसर पर उपस्थित जरूरतमंदों को एक दूसरे के हाथों से कल्याण सेवा जन जागृति संगठन द्वारा उपस्थित 54 परिवारों को सहयोगकर्ताओं के सहयोग से चावल , दाल , सोयाबीन बड़ी , हल्दी, दूध पाउडर आदि दिलाया गया । इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष सुमित्रा मांझी , इंद्रासन पासवान, इंद्रावती चौधरी , मनीष माझी सहित अनेकों उपस्थित थे ।








