

भिलाई / दुर्ग ज़िला NSUI द्वारा हेमचंद विश्वविद्यालय के अरुणा पल्टा एवं कुलसचिव से मिलकर रेगुलर छात्रों के साथ-साथ प्राइवेट के छात्रों को भी जनरल प्रमोशन देने की माँग पर चर्चा की गयी,जिसमें की असाइनमेंट के आधार पर मूल्यांकन कर प्रमोट किया जाना चाहिए..nज़िलाध्यक्ष आदित्य सिंह ने बताया कि निम्म तर्कों के साथ हमने अपनी बातें रखी है ,प्रथम वर्ष प्राइवेट के छात्रों को सभी विषयवार असाइनमेंट करवाया जाना चाहिए,द्वितीय वर्ष प्राइवेट के छात्रों को प्रथम वर्ष के परिणाम तथा सम्बंधित क्लास की विषयवार असाइनमेंट करवाया जाना चाहिए,तथा इनका मूल्यांकन कर इस आधार पर छात्रों को प्रमोट किया जाना चाहिए,साथ ही साथ अंतिम वर्ष के रेगुलर छात्र-छात्राओं को उनके पूर्व के दो वर्षों के परीक्षा परिणाम के आधार पर तथा इंटरनल मार्क्स और असाइनमेंट करवाकर उनको भी बोनस मार्क्स के साथ प्रमोट करने की माँग की गयी है..||nपूर्व एवं सूपर सप्ली के छात्र-छात्रों को भी उनके पुराने परिणामों के आधार पर प्रमोट कर दिया जाना चाहिए क्यूँकि वें छात्र अभी शहरों से बाहर अधिक संख्या में है,कई छात्रायें भी वैवाहिक जीवन में प्रवेश कर दूसरी जगहों पर जा चुके जहाँ से ऐसे समय में जबकि कोरोना महामारी अपने चरम सीमा पर है उनका परीक्षा दे पाना संभव नहीं है ना ही ऐसे छात्र-छात्राएँ मानसिक रूप से अभी परीक्षाओं के लिए तैयार है..||nज्ञापन सौपनें वालों में ज़िलाध्यक्ष आदित्य सिंह,प्रदेश सचिव डामेंद्र परगनिहा,आदित्य नारंग,कार्यकारी अध्यक्ष गुरलिन सिंह,शरद मिश्रा उपस्थित थे…







