

भिलाई -छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने राज्य सरकार के निर्णय अधिकारी कर्मचारियों की वार्षिक वेतनवृद्धि रोक वाले आदेश को वापस लेने की मांग की है सैय्यद असलम ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी लगातार कोविड 19 महामारी नियंत्रण मे पूरी अपनी निष्ठा एंव लगन मेहनत से सेवा कर रहे है वेतनवृद्धि प्रत्येक वर्ष जुलाई ओर जनवरी मे लगाई जाती जो अधिकारी कर्मचारी का अधिकार है ऐसे आदेश जारी करने से आक्रोश उत्पन्न हो रहा है छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने मुख्यमंत्री से इस निर्णय को अधिकारी कर्मचारियों के हित मे वापस लेने की मांग की है मांग करनेवालो मे प्रांताध्यक्ष ओ पी शर्मा ,बी के शुक्ला, आर डी दीवान,आलोक मिश्रा, प्रमेश पाल,राकेश तिवारी, सत्येन्द्र गुप्ता, अजय नायक पी सी जेम्स, प्रदीप बोगी, श्रीमती आभा तिवारी, अंजनी यादव,बिहारी लाल वर्मा,श्रीमती सरोज मिश्रा, कविता मसीह,कु अन्नू राव,श्रीमती विभा सहाय,शाकील खान,डी के पाराशर, रविंद्र तिवारी ,अनिल पांडे ,आर के जाटव ,अजय परिहार,सतीश परैशिया सहित पदाधिकारी ने की है।








