भिलाई -कोरोना महामारी काल के प्रारंभ से ही जिला अध्यक्ष तुलसी साहू के नेतृत्व में जरूरतमंद गरीब लोगों को लगातार सूखे अनाज और पक्के भोजन का सहयोग करते आ रहे हैं उनके द्वारा निरंतर गरीबों की समस्याओं को हल करने का अथक प्रयास किया जा रहा है ग्रीष्म ऋतु के तपती दोपहरी मैं उनके द्वारा लोगों की सेवा के लिए तत्परता देखने को मिल रहा है l जरूरतमंद गरीबों को उनके निवास में जाकर चावल आटा दाल तेल सब्जी आदि सभी चीजों का वितरण लगातार विगत 2 माह से किया जा रहा है lजिला अध्यक्ष तुलसी साहू ने कांग्रेस के सच्चे कर्मठ सिपाही का मिसाल पेश किया है, उनके द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य को गरीब जनता और और कांग्रेस पार्टी भी कभी नहीं नहीं भूलेगी अपने जुझारू प्रवृत्ति के वजह से वे इस कठिन समय में लोगों की समस्या को हल करने में तत्परता दिखा रहे हैंl लॉक डाउन के हर सीजन मैं गरीबों का मसीहा बनकर उन्हें हर संभव मदद देने का बीड़ा उठाकर गरीबों की सेवा कर रहे हैं lसाथ ही प्रवासी मजदूरों को सड़कों पर खड़े होकर उनके लिए पानी खाना का भी प्रबंध कई दिनों तक किया गया lवार्ड में घूम घूम कर प्रतिदिन राशन सब्जी की व्यवस्था कराना एक बड़े हिम्मत का कार्य है उनके साथ उनके सहयोगी जी जान लगाकर निरंजन बिसाई द्वारा उनके आदेशों का बखूबी पालन कर रहे हैं, जिससे उनके बेहतर लीडरशिप का पता चलता हैl उनके द्वारा किए जा रहे लोगों की सेवा भावना दूसरों के लिए जरूर प्रेरणा दाई है।

