

सूरजपुर -वक़्फ़ बोर्ड-वक़्फ़ समिति सरगुजा संभाग के अध्यक्ष मो० इसराईल ने मुस्लिमों के पवित्र रमज़ान में 30 रोजे मुकम्मल होने के बाद, सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद व बधाई देते हुए,, *मो० इसराईल* ने बताये की इस समय देश की गमगीन माहौल व कोरोना वायरस संक्रमण व लॉक डाउन के मद्देनजर अन्जुमन कमेटियों के मुतावल्लियों द्वारा जिस तरह शासन-प्रशासन की अनुशासन का पालन करते हुए,, ईद की त्योहार मनाये हैं,,, वह सिर्फ और सिर्फ एक रस्म अदा की गई है। ख़ुशी की इस ईद की मौके पर,हमारे मुस्लिम समुदायों को बेहद दुःख इस बात का हुआ है, की भाईचारे की संदेश देने के बजाए लोगों को परहेज करने की संदेश देते हुए,, अनुशासन बनाये रखे और ईदगाह व मस्जिदों में ईद की नमाज अदा न कर सभी मुस्लिम भाई अपने-अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा की। कोरोना संक्रमण के भय से इस बार लोग एक दूसरे को गले भी नहीं लगा सके, शोसल डिस्टेन्स का भी पालन करते हुए,, ईद की खुशियां भय के वातावरण में सिमट कर रह गया। हमारे सभी अन्जुमन कमेटियों के सदर व तमाम पदाधिकारी एवं तमामी आवामों को मैं बधाई का पात्र मानता हुँ। जिन्होंने समय-समय पर वक़्फ़ बोर्ड के द्वारा जारी आदेश व एडवायजरी का पालन की, वहिं पुर्ण रूप से लॉक डाउन के नियमों का भी पालन करते हुए। ईद की त्योहार मनाया, जो इस बार की ईद की त्योहार एक यादगार व मिशाल साबित होगा, जिसे कभी भूले ना भुलाया जा सकता। आगे *मो० इसराईल* ने इस ईद के मौक़े पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को सजग व सुदृढ़ ब्यवस्था बनाये रखने पर बधाई व सुभकामनाएँ दी है। उन्होंने लोगों से आगे भी अपील की है,,की कोरोना संक्रमण का प्रभाव जब तक समाप्त नही हो जाता, अपने आप को सुरक्षित रखते हुए,, शासन-प्रशासन का नियमों का पालन अवश्य करते रहें। यह सभी लोगों का दायित्व है।







