

भिलाई -वर्तमान में कोरोना की महामारी को बढ़ते देख एवं बढ़ती गर्मी से ड्यूटी के दौरान अपने आप को सुरक्षित रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक, यातायात के द्वारा यातायात के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी समझाईस दी गई। बढ़ती गर्मी एवं लू के चपेट से बचने के लिए ड्यूटी के दौरान अपने साथ नीबू पानी रखे जिसे बीच बीच में पीते रहे जिससे हमारे शरीर को पर्याप्त मात्रा में पानी मिले और डी-हाईड्रेसन से बचा जा सकें। अत्यधिक ठंडा पानी, चाय, काफी एवं किसी प्रकार का कार्बोनेट स्फाट ड्रिंक का उपयोग ना करने हेतु सलाह दिया गया ड्यूटी के दौरान लगातार धूप में खड़ा न रहे चहरे को ढकने के लिये मास्क व चश्मा का प्रयोग करे।nइसी प्रकार कोरोना सक्रमण की महामारी को रोकने एवं इससे बचने के लिए ड्यूटी के दौरान किसी भी अन्य व्यक्ति से 2 मीटर की दूरी से बात करें। किसी भी वाहन को अति-आवश्यक होने पर सेनेटाइजर का उपयोग कर छुये चेहरे में मास्क, हाथों मे ग्लब्स का प्रयोग करें। पीने का पानी घर से लाए एवं ड्यूटी से घर जाने के बाद पूर्ण सावधानी रखते हुए अच्छी तरह से साबुन से अपने हाथ एवं शरीर को जरूर धोऐ। बढ़ती गर्मी एवं कोरोना सक्रमण को देखते हुए यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी निर्देश दिये गये।







