भिलाई -अय्युब खान पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस लोकसभा दुर्ग ने बताया की आज 25 मई को ईद त्योहार बड़े ही सादगी से मुस्लिम समाज मना रहा है जिसमे मुस्लिम भाइयो ने अपने घर पर ही ईद की नमाज अदा की और प्रदेश और देश की खुशहाली और कोरोना संकट को दूर करने के लिऐ दुवा मांगी गई ।nईद त्योहार की एक और परंपरा है ईद के दिन घर के छोटे बच्चे ,भाई बहन वा अपने रिश्तेदारो को सप्रेम ईदी के रूप मे रुपए दिये जाते हैnया कोरोना महामारी से जूझ रहा और बहुत सी लोगो का व्यापार एवं रोजगार बंद होगया है कोरोना से प्रभावित निम्न वर्ग को अपना खान पान और पोषण के लिऐ समस्या हो रही है ऐसे मे मुस्लिम समाज के साथ मैने निर्णय लिया की ईद को सादगी से मनाया जाएगgा और ईदी के पैसे अपने घर के आसपास वा शहर के अन्य जगह जो गरीब परिवार है और जिनका रोजगार छीन गया है उन्हे राशन बांट कर थोडी राहत पहुचाया जाएगा ।nइसी परिपेक्ष मे आज लगभग 50 परिवार जो दुर्ग और भिलाई के है जिन्हे राशन मे जिसमे चावल , आटा , दाल , तेल , शक्कर, मशालें , चाय पत्ती,नमक,साबुन और सेनीटाईजर शामिल है जो की प्रतेक परिवार को बांटा गया । इस नेक कार्य मे प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता अय्युब खान , समाज सेवी फजल फारूकी , समाज सेवी अजय गुप्ता , पूर्व पार्षद अफजल हुसैन , कांग्रेस नेता अजहर जमील , सय्येद शहनवाज, सुलतान अली का विशेष सहयोग रहा ।

