
भिलाई -आज महाराष्ट्र में एक और साधु की हत्या का मामला सामने आया है। देर रात नांदेड़ के उमरी में लिंगायत समुदाय के एक साधु का शव उनके आश्रम में पाया गया। साधु का नाम रुद्र पशुपति महाराज बताया जा रहा है। लिंगायत समाज के ही एक शख्स साईनाथ राम ने साधु की हत्या की है। साधु के अलावा पास के ही इलाके में एक और शख्स का शव बरामद किया गया है, जिसे पुलिस आरोपी साईनाथ का साथी मान रही है। जानकारी के मुताबिक रात 12 बजे से साढ़े 12 के बीच साधु की हत्या हुई है।nइस घटना में फ़िर एक बार हिन्दू समाज को उदोलित करने का कार्य किया है । लगातार इस तरह की घटना कंही कोई साज़िश यह षडयंत्र तो नही ? सरकार को इस हत्या की निष्पक्षता से जांच की जानी चाहिए । ताकि इस तरह के घटना पर विराम लगे ,आज उक्त सन्दर्भ में हिन्दू जगरण मंच व सामान्य वर्ग न्याय मंच के लोगों ने सुपेला दक्षिण गंगोत्री हनुमान के मंदिर में एकत्र हो 2 मिनट का मौन श्रद्धा सुमन अर्पित दिवंगत साधु को श्रधंजलि अर्पित किया ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे ।nइस दुखद क्षण में मंच के विक्की शर्मा , भस्कार तिवारी , शशि कांत सोनी , रमा गुप्ता , इंद्रजीत सिंह , पकंज साहू, नीलेश स्थापक , बी सन्तोष कुमार , मुख्य रूप से उपस्थिति हुये जंहा सोसल डिस्टेंश का पालन करते हुए साधु को नमन किया गया

