

भिलाई -मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर एन॰एस॰यू॰आई॰ एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार प्रवासी मज़दूरों की सेवा में लगे हुए है,आज तीसरा दिन ख़ुर्शीपार गेट के समीप भी युवाओं ने वेज पुलाव और आचार के पैकेट के साथ तरबूज़,खीरा,चना मुर्रा,मट्ठा,छांछ एवं पानी पाउच की बोरियाँ उपलब्ध करवा कर भिलाई शहर के अंदर से गुजरने वाले प्रवासी मज़दूरों को खाद्य एवं पेय सामग्री उपलब्ध करवा रहे है जिससे उनकी यात्रा सरल एवं सुगम बन सके और कोई भी ख़ाली पेट ना जाए..||nनेतृत्वकर्ता एन॰एस॰यू॰आई॰ ज़िलाध्यक्ष आदित्य सिंह एवं भिलाई अध्यक्ष अफ़रोज़ खान ने बताया कि प्रवासी मज़दूरों की सेवाक्रम में स्वल्पाहार केंद्र में आज हमारे बीच अपना श्रमदान करने भिलाई के विधायक एवं महापौर देवेंद्र यादव पहुँचें,उन्होंने अपने हाथों में गलब्स और मास्क पहनकर पूरी सुरक्षा के साथ अपने हाथों से मज़दूरों को खाने के पैकेट दिए और उनके सफ़र के बारे में पूछा तथा उनका हाल चाल लिया मज़दूरों ने भी उन्हें बताया कि महाराष्ट्र से चलकर हम लोग आ रहें है हमें छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने से लेकर कई जगहों पर खाने पीने की चीजें मिली है..||nआज श्रमदान करने वालों में मुख्यरूप से ट्रांसपोर्ट व्यवसायी इंदरजीत सिंग छोटू,डी.कामराजु,मंगा सिंग,शरद मिश्रा,मलकीत सिंग,बबिता बैसरे,नरशिंग नाथ,आकाश यादव,अमरेश गिरी,शुभम झा,एम गोपाल,नवदीप सिंग,अभिषेक मिश्रा,आशीष यादव,श्रवण माँझी,आयूब,सुमित सिंह और भी कार्यकर्ता लगे हुए थे..||








