भिलाई -कौमी एकता संगठन के द्वारा आज जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग को ज्ञापन सौपा कर मांग की गई जिले में जितने भी प्राइवेट स्कूल है उन्हें फीस नही मिलने के कारण शिक्षको गार्ड बस चालक कंडक्टर व अन्य स्कूल स्टाप की सैलरी नही मिल पा रही है पूरे विश्व मे कोरोना महामारी के संकट के इस समय में इन सभी को आर्थिक रूप से जूझना पड़ रहा हैnnजिसको ध्यान में रखते हुए संगठन के अध्यक्ष अरबाज खान ने बताया कि हमने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपकर मांग किया है कि राज्य शासन के द्वारा प्राइवेट स्कूलों को पचास प्रतिशत फीस की राशि आर्थिक सहयोग के रूप से दे और 50 प्रतिशत फीस सभी छात्रों का प्राइवेट स्कूलों के द्वारा माफ किया जाये शिक्षा अधिकारी जी से सकारात्मक चर्चा के पश्चात अधिकारी ने कहा कि संगठन की मांग को ध्यान में रखकर आगे चर्चा की जायेगीnnसाथ ही अरबाज खान ने निजी स्कूलों के संचालकों से भी मांग की है कि महामारी के समय मे पालको को फीस लेकर दबाव न डाले और परेशान न करे और इस महामारी में जनभावना के साथ आम जनता का सहयोग करेंnnअरबाज खान ने कहाँ की इस मुहिम को निरन्त चलाया जाएगा और आगे जिलाधीश महोदय जी को भी इस गंभीर समस्यों से अवगत कराया जायेगा

