

भिलाई – भिलाई निवासी विक्की शर्मा ने आज दुर्ग के सांसद विजय बघेल के समक्ष अपने 50 साथियों के साथ भाजपा प्रवेश किया और भाजपा के रीति नीति पर चलने का संकल्प लिया गौरतलब है कि विक्की शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 17 सालों तक कांग्रेस के विभिन्न दायित्व का निर्वहन करने के बाद विगत दिनों पत्रकार अर्नब गोश्वामी के पक्ष में मैने ज्ञापन सौपा था ।nसनद हो की पालघर के संतों के हत्या पर पत्रकार अर्नब गोश्वामी ने सवाल किया जिससे उनके विरुद्घ प्रदेश भर में लिखित रिपोर्ट लिखवाने की होड़ सी मची थी। जिसके ख़िलाफ़ मैने पत्रकार के पक्ष में बयान दिया था जिससे पार्टी ने मुझे 6 साल के लिए निष्काशित कर दिया गया ।nसत्ता पाने के पहले 15 सालो तक हर मुद्दे पे कांग्रेस के साथ रहा पंर सत्ता आने के बाद से पार्टी चंद हांथो में सिमट कर रह गई । रास्ट्रीय मुद्दों पर पार्टी की नीति ही निर्धारण ही नही महज जतिवाद का कार्ड खेल कर छतीसगढ़ में रहने वाले लोगों उकसाया जा रहा है ।nअपने जीवन की राजनीतिक सुरुवात शिवसेना से आरंभ किया था । उसके बाद धान घोटाले के प्रकरण पर कांग्रेस प्रवेश किया तब के जिला अध्यक्ष धन्ना राम साहू जी व तब पूर्व मंत्री व विधायक भूपेश बघेल जी ने गमछा डाल कांगेस में आने का स्वगात किया था ।nअलग आंदोलन अलग प्रदर्शन ही मेरा पहचान था। कांग्रेस में रहते हुए विभिन्न प्रकोष्ठों का जवाबदारी सम्हालने का अवसर मिला । 15 सालो के सँघर्ष के वो दिन जब सरकार में भाजपा थी खूब आंदोलन किया ऐसा कोई अवसर नही था जंहा में शामिल नही हुआ । पर पार्टी की रीति नीति समय के साथ बदलती चली गई । हालात तो सत्ता के बाद ऐसे हो गए है कि सामान्य वर्ग सहित वो लोग जो सँघर्ष में जी जान से लगे थे आज लापता हो गये है । एक गुट विशेष को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है । जिसकी कार्यशैली से पूरा जिला अवगत है । ऐसे पे न संगठन लग़ाम लगा पा रहा है । न बड़े नेता ।nसत्ता आने के बाद सामान्य कार्यकर्ता नेताओ से मिलने तरस गया । कभी फोन उठाने वाले अब फोन उठाने में भी तकलीफ़ महससू कर रहें है।nखैर यह तो होता है जब सत्ता आता है । पर दुःखद यह कि सरकार आने के बाद जब हम अपनो का काम नही करवा सकते किसी का दर्द कम ही नही कर सकते तो ऐसे सरकार का क्या अर्थ जिस शराबबंदी को लेकर पूरे प्रदेश भर में पदयात्रा हुई आंदोलन खड़ा किया गया जनता से कहा गया सरकार आई तो शराबबन्दी होगा आज वह सरकार बनते ही सुर बदल दी ।nवैसे भी विशेष वर्ग का कांग्रेस में बोलबाला बढ़ सा गया है ।nऐसी दशा में घुटन सी महसूस हो रहा था । इसके पहले भी में एक बार निष्काशित हो चुका था तब भी बिना मकसद के निष्काशन हुआ । बार बार मुझे टारगेट किया जा रहा था ।nअब इस सांप बिछु के खेल से अलविदा करना ही उचित समझाnआज जिला के सांसद विजय बघेल की के समक्ष मोदी जी के राष्ट्रवाद विषय से प्रभवित हो भाजपा प्रवेश किया में साथ क़रीब 50 लोगो भी शामिल हुए ।








