भिलाई -भिलाई युवा कांग्रेस अध्यक्ष अफ़रोज़ खान एवं दुर्ग ज़िला एन॰एस॰यू॰आई॰के अध्यक्ष आदित्य सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश से होकर गुजरने वाले प्रवासी मज़दूरों के लिए ख़ुर्शीपार गेट चौक पर *निःशुल्क स्वल्पाहार केंद्र* लगाया जाएगा जहाँ से ट्रकों या कई अलग-अलग साधनों से होकर गुजरने वाले लोगों के मट्ठा,छांछ,पानी,चना,खिचड़ी,फल एवं अन्य कई चीजों की व्यवस्था कर उनके यात्रा को सरल बनाने का प्रयास किया जाएगा..||nअफ़रोज़ खान एवं आदित्य सिंह ने बताया कि .मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आह्वान किया है कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले सभी प्रवासी मज़दूर भाई-बहनों को प्रदेश से गुजरते समय किसी भी प्रकार की तकलीफ़ ना हो इसका ख़्याल रखा जाए,इसी क्रम में भिलाई नगर निगम के महापौर एवं विधायक देवेंद्र यादव के निर्देश पर यूथ कांग्रेस और एन॰एस॰यू॰आई॰ मिलकर शहर से गुजरने वाले सभी प्रवासी मज़दूरों के लिए कई तरह के खाद्य एवं पेय सामग्री की व्यवस्था करेगी..||

