

दुर्ग -कोरोना महामारी के इस संकट काल में विभिन्न राज्यों से अपने गृह ग्राम पहुंच रहे छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर भाइयों को विगत 10 दिनों से दुर्ग राजनांदगांव बाईपास रोड पर टोल नाका के समीप भारतीय जनता पार्टी एवं जागृति दुर्गा उत्सव समिति द्वारा भोजन पानी छाछ बिस्किट एवं नमकीन नाश्ता उपलब्ध कराया जा रहा है संस्था के इस कार्य को प्रोत्साहन देने के लिए एवं प्रवासी मजदूरों के सहयोग के लिए आज स्वयं दुर्ग संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय बघेल जी बाईपास पहुंचकर मजदूरों का हालचाल जाना एवं उनके भोजन नाश्ते की व्यवस्था मैं समिति के साथ सहयोगकरते हुए समिति के इस कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की साथ ही साथ सिख समुदाय के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की उन्हें भी ऐसे कार्यों में सहयोग के लिए साधुवाद दिया*n*इस कार्य में मुख्य रूप से समिति के पार्षद अरुण सिंह ,मनमोहन शर्मा, रविंद्र सिंह बघेल,सुनील अग्रवाल ,आशीष अग्रवाल, सौरभ पांडे, सोनू निगम,वामन शर्मा,विजय डड़सेना, राजा साहू, शैलेश साहू , पारस साहू ,मयंक शर्मा,अमन ताम्रकर , सतबीर सिंह ,अमन सिंह ,शशांक चंद्राकर ,मयंक भारद्वाज ,संजय सिंह. आदि की उपस्थिति रही।मनमोहन शर्मा पूर्व महामंत्रीसिकोला भाटा पटरी पर मंडल*








