राजनांदगाव -बम्लेश्वरी माँ के दर्शनार्थ नवरात्रि मेले के दौरान जब दुनिया भर के होटल ढाबे चालू रहने के बावजूद दर्शनर्थियो की सेवा हेतु शहर सहित गावों के कस्बो में भंडारे सहित चाय नाश्ते के सेकड़ो स्टाल मिल जाते थे|आज करोना के रूप में आई वैश्विक विपदा के दौरान जब सब कुछ बंद हो चूका है|क़ाम-धंधा बंद होने से भुखमरी के हालात पैदा होने पर लोग पैदल ही हजारों किलोमीटर अपने गृह निवास के लिए पैदल ही छोटे छोटे बच्चो के साथ भूखे प्यासे मज़बूरी में लोट रहे है|होटल ढाबे सब बंद होने से राहगीरों की हालत बेहद ख़राब है|ऐसे में उनकी भूख व् प्यास को मद्देनजर रखते हुए जिले के सवेंदशील आईपीएस पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला की पहल पर बाघ नदी बॉर्डर पर प्रतिदिन आठ से दस हजार राहगीरों को पूड़ी सब्जी नास्ता व् पेयजल की व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है |इस महाअभियान में पुलिस विभाग की महिला व् पुरुष सिपाही की टीम पुरे सेवा भाव से जुटी हुई है|बेहद उत्कृष्ट सेवा है| जितनी प्रशंसा की जाय कम है

