
दुर्ग /कोरोना काल में भी बेहतर प्रबंधन की बदौलत जन समस्याओं का त्वरित समाधान कर दुर्ग नगर निगम ने एक मिसाल पेश की है। दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा के मार्गदर्शन में महापौर धीरज बाकलीवाल और नगर निगम अपनी टीम के साथ लगातार दुर्ग शहर के विभिन्न वार्डों का धुंआधार दौरा कर रहे हैं और समस्याओं के समाधान के लिए कारगर कदम उठा रहे हैं। छोटी-छोटी समस्याओं का तो मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। लॉकडाउन के चलते रोज कमाने-खाने वाले गरीब परिवारों के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई थी। उनके घरों तक अनाज, किराना सामान और हरी सब्जियों की आपूर्ति सुनिश्चित की गई। पका हुआ खाना भी वितरित कराया गया। बाहर से आने वाले श्रमिकों के लिए बनाए गए क्वारंटीन सेंटर का भी विधायक, महापौर लगातार अवलोकन कर रहे हैं और वहां रुके प्रवासी मजदूरों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं।nनगर निगम का चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था का ही यह सुपरिणाम है कि जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार होने से दुर्ग के बाशिंदे बचे हुए हैं। लाकडाउन में नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं और सब्जियों की दिक्कत न हों इसके लिए सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए बाजार को सुव्यवस्थित किया गया है। नगर निगम का पूरा अमला इस काम में जुटा हुआ है जिसकी मानिटरिंग भी कर रहे हैं।nकोरोना सहित अन्य संक्रमण रोगों की रोकथाम के लिए नगर निगम ने शहर के सभी वार्डों युद्ध स्तर पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया। शंकर नाला की भी पहली बार व्यापक स्तर पर सफाई कराई गई है। हर साल गर्मी के मौसम में दुर्ग शहर के अंधिकाश वार्डों में पेयजल और निस्तार की समस्या विकट हो जाती थी। टैंकरों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति कराने के लिए पार्षदों की फिल्टर प्लांट में कतार लग जाया करती थी किंतु इस बार बेहतर प्रबंधन की बदौलत कहीं पेयजल संकट की स्थिति निर्मित नहीं हुई है। सभी नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है। टैंकर से पेयजल आपूर्ति की जरुरत ही नहीं पड़ी है।nकोरोना काल में विधायक श्री अरुण वोरा, महापौर श्री धीरज बाकलीवाल सुबह से देर शाम तक शहर का भ्रमण करते हुए जन समस्याओं का जायजा लेते रहे हैं। समस्त पार्षद भी अपने-अपने वार्डों में सक्रिय हैं। यही वजह है कि साफ-सफाई और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए नागरिकों को तरसना नहीं पड़ रहा है। नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। सभी के समवेत प्रयास की वजह से ही कोरोना के कहर से दुर्ग शहर बचा हुआ है।

