n
n
भिलाई -भिलाई नगर निगम द्वारा मार्च और अप्रैल माह के जलकर के साथ अधिभार राशि भी निजी नलधारकों से वसूल किया जा रहा था जिसकी सूचना मिलते ही दुर्ग NSUI के ज़िलाध्यक्ष आदित्य सिंह ने नगर निगम महापौर एवं विधायक देवेंद्र यादव इस सम्बंध में चर्चा कर अनुरोध पत्र दिया,जिस पर तुरंत महापौर ने सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही का करने का निर्देश दिया तथा आश्वस्त किया कि कोरोना महामारी के समय में लोगों के ऊपर किसी प्रकार का बोझ नहीं पड़ने दिया जाएगा एवं इस अधिभार राशि से सभी निजी नलधारकों को मुक्त किया जाएगा..

