भिलाई -NSUI दुर्ग के ज़िलाध्यक्ष आदित्य सिंह ने लगभग 7.5 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए 4 हॉस्टल बनाए जाने को लेकर भिलाई शहर के महापौर एवं विधायक देवेंद्र यादव का धन्यवाद किया है,
आदित्य सिंह ने कहा कि शुरू से भिलाई शहर एजुकेशन हब के नाम से प्रदेश में ख्याति प्राप्त शहर है ऐसे ने प्रदेशक के कोने-कोने एवं प्रदेश के बाहर से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएँ यहाँ अध्यन करने के लिए प्रतिवर्ष यहाँ सालों तक रह कर अपनी शिक्षा पूरी करने आते है और किराए के हॉस्टल और मकान में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी करते है,ऐसे में विधायक जी द्वारा और 4 नए हॉस्टल छात्र-छात्राओं के लिए स्वीकृत कर उन्होंने भिलाई में आकर अध्यन करने वाले विद्यार्थियों के लिए और अधिक सुविधा का मार्ग खोल दिया है,ऐसे छात्र हित में लिए गए उनके फ़ैसले से दुर्ग ज़िला NSUI परिवार उनका आभार प्रकट करती है,वें पूर्व में खुद भी NSUI के प्रदेश अध्यक्ष एवं दुर्ग ज़िला अध्यक्ष रह चुके है तो उन्हें छात्रों की इन समस्याओं का पहले से ही पूर्वाभास था,आज शहर के महापौर एवं विधायक बनने के पश्चात् उनके इस निर्णय से छात्रों तथा छात्रनेताओं में बेहद हर्ष का माहौल है..

