

भिलाई -दुर्ग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कोसानाला के पास लगभग 40 मजदूरों की टोली जिसमें छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक के सभी लोग हैं चप्पल नहीं पहना है नहीं उनके पास किसी प्रकार की खाने पीने की व्यवस्था यह पिछले रविवार से महाराष्ट्र भंडारा से पैदल निकले और यह एक हफ्ते बाद रविवार को कोसानाला के पास भिलाई मैं मिले इस बीच सांसद हेल्पलाइन में संपर्क करने के पश्चात सांसद विजय बघेल के निर्देश द्वारा इन सभी मजदूरों को रितेश कुमार शर्मा रंजीत ठाकुर, अग्रवाल द्वारा खाना पानी की व्यवस्था करवा कर व्यवस्था की गई सांसद विजय बघेल द्वारा दुर्ग कलेक्टर को मजदूरों को व्यवस्था प्रदान करने का निर्देश दिए गया







