

दुर्ग ग्रामीण (रिसाली )-नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नवगठित नगर पालिका निगम रिसाली के विकास हेतु 7 करोड़ की राशि न.पा.नि.रिसाली के खाते में हस्तराँतीत की गई जिससे अपने विकास हेतु न.पा.नि.रिसाली को अब अपने विकास हेतु ज्यादा इंतज़ार करते रहने की आवश्यकता नहीं होगी।








ज्ञातव्य है कि भिलाई नगर निगम से 17 वार्डों को अलग कर नया नगर निगम बनाने की पिछले कई वर्षों से यहाँ के रहवासियों की माँग पर आखिरकार मुहर लगी और हमारे क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू जी के अथक प्रयासों से रिसाली नगर निगम अस्तित्व में आया किन्तु प्रशासनिक व्यवस्था की वजह से आज पर्यंत इस नए निगम को किसी भी तरह की आर्थिक मदद नहीं मिली और न ही यहाँ के पार्षदों के द्वारा अपने वार्डों के विकास में खर्च करने वाली राशियों का आबंटन ही किया गया क्योंकि नया निगम बनते ही इस की सीमा में आने वाले निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के पार्षद पद को शून्य घोषित कर दिया गया था। समय की मार ने जब कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से सारे विश्व को हलाकान कर दिया था तब भी रिसाली निगम के खाते में इस महामारी से यहाँ की जनता को सुरक्षित रखने का कोई जतन भिलाई नगर निगम के असंवेदनशील रवैये के द्वारा नहीं किया गया फिर भी माननीय मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और समयानुकूल मार्गदर्शन ने सभी के सभी 13 पार्षदों और निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे की प्रशासनिक टीम ने जो जिजीविषा दिखाई वह सचमुच सराहनीय है। बिना किसी खास आर्थिक सहायता के अपने दम पर माननीय मंत्री जी के कुशल नेतृत्व में इनकी टीम ने विपरीत परिस्थितियों में न केवल स्थानीय लोगों को पूर्णतः सुरक्षित रखा बल्कि तालपुरी वार्ड से लेकर पुरैना जैसे घोर ग्रामीण क्षेत्रों के वार्ड को निरंतर सिनेटाइज करने के साथ मलेरिया, डेंगू जैसी अन्य महामारियों से बचाव हेतु समय समय पर फॉगिंग की सुनिश्चितता भी बरकरार रखी ताकि किसी भी परिस्थिति में इसके जमीन से जुड़े अनन्य व्यक्तित्व के सिम्बल मंत्री साहू ने राज्य स्तर पर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए अपना भागीरथ प्रयास भी निरंतर जारी रखा जिसका परिणाम यह है कि उनकी व्यक्तिगत अनुसंशा पर प्रदेश के मुखिया, माटीपुत्र, हरदिल अज़ीज मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने अपने प्रदेश की जनता के हितार्थ पहली बार 7 करोड़ की एकमुश्त राशि को इस नए निगम की आधारभूत संरचना को सुदृढ करने के लिए स्वीकृति प्रदान की।
nnnnविदित हो कि छत्तीसगढ़ सरकार के संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग नवा रायपुर द्वारा रिसाली निगम के खाते में इस सम्पूर्ण राशि का हस्तांतरण कर दिया गया है जिससे नगर निगम रिसाली के सभी वार्डों में आवश्यकतानुसार सड़क, नाली, भवन समेत अन्य विकास कार्य कराए जा सकेंगे।
nnnnउपरोक्त जानकारी देते हुए वार्ड 45, मरोदा सेक्टर के पार्षद केशव बंछोर ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और गृह एवम नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री ताम्रध्वज साहू को समस्त नगर निगम रिसाली की जनता की ओर से कोटि-कोटि धन्यवाद दिया और विश्वास जताया है कि भविष्य में भी आप मंत्रियों का पितृतुल्य स्नेह न.पा.नि.रिसाली पर यूँ ही सदा बना रहेगा..
n