भिलाई। लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए लगातार लोग अपनी अहम भूमिका निभा रहे है। सीएम सहायता कोष में दान करके व जरूरतमंद लोगों के लिए राशन की मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज भिलाई क्रिश्चियन कम्यूनिटि चर्च सेक्टर 6 द्वारा कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने के लिए 1 लाख रुपए का चेक सहायता हेतु प्रदान किया गया। आज क्रिश्चियन कम्यूनिटि चर्च सेक्टर 6 के सभी सदस्य व पदाधिकारी सेक्टर 5 भिलाई नगर विधायक व महापौर श्री देवेंद्र यादव के कार्यालय पहुंचे। जहां वे महापौर के माध्यम से सहायता राशि 1 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इसी प्रकार आदिवासी महिला गोंडवाना समाज भिलाई ने भी जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए महापौर के माध्यम से 21 हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया है। इस अवसर पर भिलाई नगर विधायक व महापौर श्री देवेंद्र यादव ने दानदाताओं का दिल से आभार जताया और कहा कि आप जैसे महान और दयावान लोगों की दया और करूणा से जरूरतमंद लोगों को राशन मिल रहा है। उन्हें मदद मिल रही है और किसी को भूखा नहीं सोना पड़ रहा है।
आदिवासी गोंडवाना महिला समाज के पदाधिकारी व सदस्य श्रीमती शकुंतला राज सिंह अध्यक्षा, मंजू ठाकुर महासचिव, पुष्पा नेताम कोषाध्यक्ष, पुर्णिमा ठाकुर,हीरा ठाकुर, शारदा ठाकुर, कुसुमलता नेताम, संगीता ध्रुव उपस्थित थे।
हरेन्द्र कुमार नेताम जिलाध्यक्ष अनुजजाअधिकर्म,संघ दुर्ग, चन्द्रभान ठाकुर पार्षद, श्वेता मिश्रा-जनरल सेक्रेटरी जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग, परमानंद नेताम व एम.के. नेताम,जयनंदन जगत, मयंक नेताम व वेणु प्रिया विशेष रूप से उपस्थित थे,वही मुख्य मंत्री सहायता कोष में चर्च की ओर से अनुदान देने वाले उपस्थित क्रिश्चियन समाज के प्रतिनिधि रेव्ह. फादर अर्पण तरुण -अध्यक्ष, निर्मल कुजूर – बोर्ड अध्यक्ष, दीपक हेमरोम – उपाध्यक्ष
नबीन गार्डिया – खजांची, विभव सैमुएल – सह सचिव, संदीप जसवंत – बोर्ड सदस्य, अजय गार्डिया -बोर्ड सदस्य ने सहायता की ।

