भिलाई – मुक्तिधाम एवं कब्रिस्तान पहुंचकर यहां कार्य करने वाले कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एवं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री सरोज पांडे के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी की भिलाई जिला इकाई द्वारा लगातार उन कर्म वीरों का सम्मान किया जा रहा है जोकि अपनी फिक्र किए बगैर आम जनमानस को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने दिन रात प्रयासों में लगे हुए हैं और पूरी निष्ठा और लगन से अपने अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं इसी के तहत शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की जिला भिलाई इकाई के पदाधिकारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष फनेंद्र पांडे भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अर्जुन सचदेव एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष विजेंद्र सिंह भिलाई के मुक्तिधाम और कब्रिस्तान पहुंची जहां पर कार्य कर रहे कर्मचारियों का सम्मान शॉल श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर किया गया कब्रिस्तान और मुक्तिधाम जैसे जगहों पर कर्मचारियों को लगातार खतरा बना रहता है कि कहीं उन्हें कोरोना बीमारी ना पकड़ ले क्योंकि यह लोग मृत शरीर को अपने हाथों से कब्रों में दफनाते हैं या फिर चिता पर लिटा कर दाह संस्कार करते हैं कोरोना वायरस से लड़ने में इनकी भूमिका भी अविस्मरणीय रहेगी


भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सम्मान पाकर मुक्तिधाम और कब्रिस्तान में कार्यरत कर्मचारियों ने भी अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही कब्रिस्तान इंतेजामिया कमेटी के सदर शमशीर कुरैशी ने भी तहे दिल से आभार जताया । कोरोना वायरस से लड़ रहे इन कर्मवीरो का स्वागत सम्मान ज़रूरी भी है जिससे इनके हौसले बुलंद रहे और ये कर्म वीर और भी ज़्यादा उत्साह से अपनी सेवाएं यू ही देते रहे।।
n