n
n
भिलाई-भिलाई खुर्सीपार के 1 बीजेपी पार्षद सहित दो पार्षद पति आज कांग्रेस प्रवेश किए। जिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू और ब्लॉक अध्यक्ष खुर्सीपार डी काम राजू के नेतृत्व में तीनों ने आज महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया।
वार्ड 29 बापूनगर के पार्षद मार्तण्ड सिंह मनहर, वार्ड 32 राधाकृष्ण मंदिर वार्ड से राजकुमार यादव (शेरू) और वार्ड 35 से काली प्रसाद कांग्रेस प्रवेश किया। सभी पार्षदो का कहना है कि वे लंबे समय से बीजेपी से जुड़े रहे लेकिन बीजेपी के नेता और रामजन्मोत्सव समिति उन्हें काम करने नाजी देती। इस लिए वे कांग्रेस प्रवेश किये है। कांग्रेस और महापौर देवेंद्र यादव लगातार क्षेत्र की जनता के लिए काम कर रहे है। इससे प्रभावित होकर वे सब कांग्रेस प्रवेश किए है।

