n
n
भिलाई – भारतीय युवा कांग्रेस के दुर्ग जिला महासचिव मो. नज़रुल इस्लाम के नेतृत्व मे मजदूर दिवस के अवसर पर भिलाई-चरोदा नगर निगम मे सभी स्वास्थ्य कर्मी व कोरोना महामारी मे भी अपना रोजाना योगदान दे रहे घर-घर जाकर कचड़ा लेने जा रहे महिलाओं व सफाई संगी इन सभी लगभग 100 से अधिक लोगों का गुलाल लगाकर, फूल का माला पहनाकर व फूल की बारिश करके, फल व श्रीफल देकर सम्मान किया गया। साथ ही इन सभी लोग इस गंभीर महामारी मे भी देशहित मे अपना योगदान दे रहे है। जिसके लिए नजरुल के द्वारा उन सभी को दिल से सैल्यूट कर सभी को सलाम पेश किया गया और धन्यवाद अर्पित किया। इस प्रोग्राम मे नजरुल आई. वाय. सी. ग्रुप के रौशन निर्मलकर, मो. इसरार, चेण्टी, पुजा, रिंकू, फैजान, इलियास व अक्षय उपस्थित थे।

