n
n
भिलाई – लॉक डाउन के कारण छत्तीसगढ़ के रहने वाले कई लोग देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं मजदूर हो या छात्र 2 दिन पूर्व कोटा में फंसे छात्रों को छत्तीसगढ़ सरकार ने वापस लाने व्यवस्था की थी प्रदेश सरकार देश के विभिन्न हिस्सों में पढ़ रहे छात्र और मजदूरों को लाने कोशिश तेज की है ऐसे समय में देश के बाहर रह रहे छात्र-छात्राओं को भी देश में लाने मांग उठने लगी है रूस देश में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र के परिजनों ने सांसद विजय बघेल से रूस मे फसे मेडिकल छात्रों को वापिस लाने का रास्ता बनाने उनसे निवेदन किया गया. इस ज्ञापन को देने छात्रों के परिवार वासी और समाज सेविका शानू मोहनन और विशाल दीप नायर साथ रहे

