
भिलाई। कोरोना संक्रमण की वैश्विक महामारी के दौर में प्रवासी मजदूरों को राहत पहुंचाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को सेंट्रल जीएसटी की टीम ने धमधा तहसील के पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में ठहरे मजदूरों को जिला प्रशासन की निगरानी मेें राहत सामग्री का वितरण किया।
मानव सेवा के इस महति कार्य में सेंट्रल जीएसटी विभाग की ओर से अधिकारी और कर्मचारियों ने सहायक आयुक्त गौरव मेश्राम के मार्गदर्शन मे प्रशानिक अधिकारी सुरेश कुमार, सहायक आनंद एवम राजूलाल सिन्हा ने इस राशन किट का वितरण मजदूरों के बीच किया। इन मजदूरों के बीच चावल, दाल, आटा, तेल, मसाला, नमक, साबुन, आलू, प्याज और सब्जी का वितरण किया।
इस दौरान एसडीएम दिव्या वैष्णव, तहसीलदार रामकुमार सोनकर,नायब तहसीलदार दुर्गा साहू और जीई फाउंडेशन के प्रदीप पिल्लै सहित अन्य लोग उपस्थित थे। लॉक डाउन में फंसे मजदूरों ने इस राहत के लिए जिला प्रशासन,सेंट्रल जीएसटी और जीई फाउंडेशन का आभार जताया।

