
दुर्ग -सृजनशील युवा मंडल ने अब तक 11 गांव में अभियान चलाकर 15000 मास्क का निशुल्क वितरण कर चुका है जिसके तहत ग्राम पिसेगांव, कुथरेल ,अछोटी जंजंगिरी ,अंडा , ,विनायकपुर, खमरिया , कोनारी ,भरदा , कोलिहापुरी मे मास्क का निशुल्क वितरण किया गया. मास्क वितरण के लिए चार चार लोगों की टोली बनाकर पूरे ग्राम मे मास्क का वितरण किया गया। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बना रहे। मास्क सिलाई का काम बहनों और भाइयों द्वारा भी निशुल्क किया गया जिस गांव में मास्क का वितरण किया जाता था उस गांव के टेलर भाइयों बहनों को यह काम सौंपा जाता था जो सहर्ष तैयार हो जाते थे । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमाकांत देशमुख ,सूर्यकांत गुप्ता , किशोर देशमुख, नरसिंह देशमुख ,प्रेम लाल देशमुख ,पवन देशमुख, हेमंत, भागीरथी ,कमलेश देशमुख ,डॉक्टर एन के सिन्हा , गुमान देशमुख ,नोखेलाल देशमुख, हुमेश , डिगेंद्र , कु.श्रद्दा ,निधी, लक्ष्य , जितेंद्र देशमुख , मधुबन परिवार पुलगांव , एवं युवा मंडल व महिला मंडल और गायत्री परिवार के समस्त परिजन शामिल थे।

