भिलाई -जहाँ आज पूरा देश कोरोना जैसी माहमारी से झूज रहा है। ऐसे माहमारी से हर कोई अपने स्तर पर समाजीक एवं राजनीतिक दलों के द्वारा लॉकडाउन की स्थिति में जरूरत मन्दो को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान Asclepius wellness foundation जैसी संस्था के द्वारा 100 जरूरत मन्द परिवार के मदद के लिए आगे आये। Asclepius wellness foundation के द्वारा 100 परिवारो को कच्चा राशन उपलब्ध करवाया गया। यह राशन इस प्रकार है 300 किलो आटा, 100 किलो दाल, 100 किलो प्याज, 50 किलो टमाटर, 50 किलो सोयाबीन बडी, 70 किलो लौकी, 50 किलो भिनड्डी, 2 टीना तैल, नमक मिर्च आदि सामग्री का वितरण किया गया। इसमें सहयोगी सदस्य इस प्रकार है गूफरान कुरैशी, शोऐब कुरैशी, सौरभ शुक्ला, शाकिब रजा, शाहरुख खान, अफजल अंसारी, साहिल अंसारी, शुभम देवांगन, निरज साहू, खूशबू अंसारी एवं समस्त एसोसिएटस।

