

भिलाई -कन्फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं प्रवीण खंडेलवाल के प्रयासों से केंद्र सरकार ने देश भर में कोरोना वायरस के प्रभाव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों को निर्देश जारी किया है कि आप अपने राज्य में राज्य की स्थिति को ध्यान में रखते हुए वैधानिक दुकानों को संचालन की अनुमति आदेश चाहे तो जारी कर सकते हैं केंद्र ने स्पष्ट किया है की आप स्वयं तय करें कि आपके राज्य में किस-किस के व्यापार को किस तरह की छूट दिया जाना संभव हैअब राज्य सरकार अपने अपने राज्यों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करेगी जब तक दिशा निर्देश राज्य शासन से जिला कलेक्टर तक न पहुंचे तब तक सिर्फ उन्हीं दुकानों का संचालन जारी रहेगा जिनको राज्य शासन ने अपने-अपने जिले के कलेक्टर के माध्यम से पूर्व में अनुमति जारी किया है कैट के प्रदेश मंत्री ज्ञानचंद जैन ने दुर्ग जिले के व्यापारियों से अपील की है के अभी जिन्हें अनुमति है सिर्फ उन्ही ट्रेड में व्यापार का संचालन जारी रहेगा अन्य ट्रेड के संदर्भ में राज्य शासन के दिशा निर्देशों का इंतजार करें जैन ने आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग, भिलाई , चरोदा, रिसाली से अपील की है की आज सुबह टेलीविजन चैनलों के माध्यम से जो खबरें शहर में तेजी से फैली और उस आधार पर कुछ लोगों ने अपनी दुकानें खोल दी तत्काल नगर निगम आयुक्तों ने अपने अधिकारियों के माध्यम से दुकानों में समझाइश देने के बजाय चालान काटना एवं जुर्माना राशि के भुगतान का दबाव बनाया जो एक निंदनीय कृत्य है कलेक्टर दुर्ग से हम अपेक्षा करते हैं कि जिन जिन दुकानों के चालान आज काटे गए हैं वे सभी चालान निरस्त किए जाएं और उनकी राशि तत्काल वापस लौटाई जाए क्योंकि टीवी चैनल के समाचारों में अनेक समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किए गए जिसमें दुकानों को खोलने की अनुमति दिए जाने की जानकारी थी अनेक चैनल ने कुछ समय बाद उसका विवरण भी प्रकाशित किया कि जब तक राज्य शासन के निर्देश ना हो तब तक दुकानें ना खोली जाए ऐसा लगता है कि नगर निगम के कतिपय अधिकारी मगरमच्छ की तरह मुंह फैलाए खड़े थे कि दुकान खुले और चालान काटे जाए जबकि पिछले 1माह से दुकान बंद होने के कारण अनेक दुकानदारों ने अपने दुकान के साफ-सफाई की व्यवस्था के हिसाब से दुकानों के शटर खोले थे ऐसी स्थिति में नगर निगम के अधिकारियों को भी अपने व्यवहार में नम्रता का बोध कराना था और दुकान बंद करवानी थी बजाय चालान काटने के कैट के प्रदेश मंत्री ज्ञानचंद जैन ने दुर्ग जिलाधीश को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि आप के जारी आदेश के बाद ही दुकानों का संचालन आरंभ होगा इस बात का विश्वास भिलाई स्टील सिटी चेंबर आपको दिलाता है एक निवेदन हमारा भी आप स्वीकार करें और आज काटे गए सभी चालान को निरस्त कर दुकानदारों को भी राहत दे लंबे समय से दुकान बंद होने से निश्चित रूप से परिवार की स्थिति बहुत ही चिंताजनक होते जा रही है बैंक के कर्जे, कर्मचारियों का भुगतान और शासन के विभिन्न करों का भुगतान जिस पर किसी भी तरह की छूट केंद्र और राज्य सरकार ने अब तक नहीं दी है ऐसी स्थिति में अनावश्यक चालान काटकर विवाद की स्थिति से नगर निगम को बचना होगा अतः आदेश जारी कर सभी दुकानों के चालान निरस्त किए जाएं और उनकी राशि सम्मानजनक तरीके से लौटाई जाए राशि ₹100 हो जाए ₹10000 लौटाया जाना चाहिए ।







