

भिलाई। भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने जनता की मांग पर एक सार्थक पहल की है। लॉक डाउन की वजह से खुर्सीपार क्षेत्र के बीएसपी हॉस्पिटल को बंद कर दिया गया था। जिसे फिर से चालू करने के लिए महापौर देवेंद्र यादव जी ने बीएसपी प्रबंधन के साथ बैठक करके सार्थक चर्चा की है। और बीएसपी प्रबंधन से हॉस्पिटल को फिर से चालू करने के लिए कहा। जनता की मांग को देखते हुए महापौर देवेंद्र यादव की पहल पर हॉस्पिटल को एक-दो दिन के अंदर शुरू करने का आश्वासन दिया है बीएसपी प्रबंधन ने दिया है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पूरे प्रदेश में लॉक डाउन कर दिया गया है। मेन पवार की कमी के कारण और खुर्सीपार हॉस्पिटल में मरीजो की भीड़ ना लगे। इस लिए बीएसपी के खुर्सीपार स्थित हॉस्पिटल को बंद कर दिया गया। यहाँ के डॉक्टर और स्टाफ की ड्यूटी क्वॉरेंटाइन में लगा दी गई। इस वजह से खुर्सीपार का हॉस्पिटल लॉक डाउन से बंद कर दिया गया। जिससे क्षेत्र के मरीजों को इलाज की पूरी सुविधा नहीं मिल पा रही है। बीते करीब 1 माह से महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव फेसबुक लाइव के माध्यम से जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कर रहे है। इसी कड़ी में कुछ दिनों पहले फेसबुक लाइफ पर खुर्सीपार क्षेत्र की जनता ने बीएसपी के हॉस्पिटल को शुरू करने की मांग की थी। जनता की मांग पर महापौर देवेंद्र यादव जी ने बीएसपी प्रबंधन से बैठक करके चर्चा की और हॉस्पिटल को शुरू करने के विषय पर प्रस्ताव रखा। जिस पर बीएसपी प्रबंधन ने आश्वासन दिया और आज कल में हॉस्पिटल शुरू कर दिया जाएगा । इसके बाद फिर पहले की तरह ही लोगों को चेकअप किया जा सकेगा। इस हॉस्पिटल में खुर्सीपार व छावनी के सभी वार्ड क्षेत्र के लोग इसी हॉस्पिटल में चेकअप कराते। यहा ओपीडी में मरीजों का चैकअप किया जाता है। बुखार,सर्दी खासी, उल्टी दस्त, आदि सामान्य बीमारी का यहा इलाज किया जाता है। और कोई बड़ी बीमारी होने पर या बुखार ज्यादा होने पर मरीजो को सेक्टर 1 या सेक्टर 9 हॉस्पिटल रिफर किया जाता है। फिलहाल यह हॉस्पिटल बंद होने की वजह से लोगो अपनी सामान्य बीमारी का इलाज नही करा पा रहे थे। उन्हें बहुत परेशानी हो रही थी। लेकिन अब परेशानी नहीं होगी। जल्द ही मरीजो को नियमित इलाज मिल पाएगा।








