
भिलाई -नगर निगम भिलाई के एल्डरमैन शमशेर बहादुर नगर निगम भिलाई के आयुक्त को पत्र लिखकर अपने पार्षद निधि से एक लाख का राशन किट की डिमांड की है इस राशन किट में आटा तेल दाल साबुन नमक शक्कर जैसी जरूरत के सामानों को देने की मांग की है गौरतलब है कि शमशेर बहादुर कांच ने इसके पहले अपनी निधि से सेनीटाइजर और मास्क का वितरण नेहरू नगर के विभिन्न क्षेत्रों में किया है शमशेर बहादुर ने अपने पत्र में लिखा है कि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने देशभर में लॉक डाउन घोषित किया गया जिसके कारण लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई ऐसे समय में खाने की दिक्कत ज्यादा उत्पन्न हो गई है कई ऐसे परिवार हैं जो हीचक वस् अपनी तकलीफ भी नहीं बता पा रहे हैं ऐसे लोगों को सहयोग करना अति आवश्यक है वार्ड के कोई भी लोग भूखे ना रहे इसी सोच को लेकर राशन किट दीया जाना बहुत जरूरी है एल्डरमैन शमशेर बहादुर कांचा वार्ड में घूम घूम कर ऐसे जरूरतमंदों की मदद लगातार कर रहे हैं कभी मास्क सेनीटाइजर तो कभी हरी सब्जियों का वितरण कर रहे हैं साथ ही पूरे वार्डों में सैनिटाइजर भी निगम के द्वारा कराया है अब सूखा राशन भी लोगों को मिल सके यही सोच को लेकर वह काम कर रहे हैं शमशेर के इस कार्यों की प्रशंसा भी वार्ड के लोग खूब कर रहे हैं

