भिलाई - सद्गुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव महाराज के आदेशानुसार व सन्त निरंकारी मंडल छत्तीसगढ़ जोनल इंचार्ज .भजन सिंह निरंकारी व भिलाई दुर्ग संयोजक .सतपाल सिंह सैनी के मार्गदर्शन में सन्त निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन भिलाई दुर्ग सदस्यों द्वारा कोरोनो विपदा में ग्रसित वार्ड 21 केम्प 1 न्यू बसन्त टाकीज के पीछे श्रमिक बस्ती में 70 गरीब मजदूर परिवारों को अनाज किट ( तेल , सोयाबीन बड़ी , दाल आलू व प्याज ) का सोशल डिस्टेंस का पालन कर वितरण किया गया । इस अवसर पर सन्त निरंकारी चेरिटेबल के सदस्य संजीत चक्रवर्ती ने बताया कि सद्गुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव महाराज के आदेशानुसार "" मानव सेवा माधव सेवा "" के अनरूप सम्पूर्ण देश के कोने कोने में सन्त निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा सेवा भाव से कोरोना आपदा में जरूरत
मन्दो


सहयोग प्रदान कर रहा हैं ।
इस अवसर पर सन्त निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के सदस्य संजीत चक्रवर्ती , सेवादल संचालिका श्रीमती सुरेन्दर कौर , कमल कुकरेजा , अंशुल सग्गू , दलजीत सिंह सग्गू , वरुण गोयल , रोहित साव , राहुल साव , धीरज पिण्यानी , पंकज गोयल , दीपक मांझी , सुरेश ने वितरण में सहयोग प्रदान किया