

दुर्ग -विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल छत्तीसगढ़ प्रांत की ओर से पालघर में हुए साधु-संतों पर हमला और उनकी हत्या को लेकर के कड़ी निंदा जाहिर की वही प्रान्त मंत्री और प्रान्त संयोजक ने संयुक्त रूप से बताया कि यह जो विषय है या कहीं ना कहीं षड्यंत्र जैसा लगता है पहले भी उस क्षेत्र में वामपंथीयो का कहीं ना कहीं असर देखने को मिला है हम केंद्र शासन से अनुरोध करते हैं इस हत्याकांड जो की गई है उसकी वास्तविकता उसके षड्यंत्र के पीछे जो भी चेहरे हैं वह सामने समाज के आने चाहिए इसी परिपेक्ष में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल छत्तीसगढ़ प्रांत में अपना विरोध दर्ज कराते हुए इस हमले की निंदा किया महाराष्ट्र सरकार से भी मांग की है ऐसे दुष्ट लोगों के ऊपर फांसी की सजा हो ताकि इस प्रकार के जघन्य हत्याकांड से जो लोग आक्रोशित है वह समाज के या साधु संत समाज उनको न्याय मिल पाएगा इस पूरे विषय को लेकर के पूरे देश भर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने अपना आपत्ति और विरोध कड़ी शब्दों में दर्ज कराया है चुकी lackdown चल रहा है तो हमसे किसी प्रकार की प्रशासन को दिक्कत ना हो इसका पूरा ख्याल हम सभी ने रख ने कहा है अपने कार्यकर्ताओं आपका प्रान्त मंत्री एवं प्रान्त संयोजक रतन यादव एवं विभूति भूषण पांडे








