

भिलाई –भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शारदा गुप्ता ने चरोदा नगर निगम के वार्ड नंबर 1 इंदिरा नगर हथखोज मे सर्वे कर जिन गरीब परिवारों का राशन कार्ड नहीं है उन 151 गरीब परिवारों को उन्हें 3 किलो चावल एवं सब्जी वितरित किया प्रकोष्ठ ने नगर निगम से अनुमति भी लिया साथ ही नगर निगम के कर्मचारी भी उपस्थित थे इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदीप खंडेलवाल, विनोद अग्रवाल, शारदा गुप्ता, अनिमा सिंह, हरिशंकर चतुर्वेदी, पार्षद बहल राम साहु, संगीता सिंह, केशिवलिंगम, सुरेश ठाकुर उपस्थित थे








