भिलाई -भिलाई निगम वार्ड 2 की पार्षद श्रीमती सरोज रमेश साहू ने बताया कि देश में कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचने हेतु वार्ड अन्तर्गत मॉडल टाउन, इंदिरा कॉलोनी , विनोबा नगर, दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी, आनंद नगर , स्मृति नगर, त्रिवेणी नगर, अयोध्या विहार,पुष्पक नगर, चौहान ड्रीम, चौहान टाउन, शिखर, सूर्या अपार्टमेंट, वन्देमातरम अपार्टमेंट, राधिका टावर, शिवशक्ति टावर, शिवकृपा टावर, सहित वार्ड के सभी क्षेत्र में सैनिटाइजर , डीडीटी घोल का छिड़काव करवाया गया, एवम् सभी कॉलोनियों में फॉगिंग करवाया गया और प्रतिदिन छिड़काव और फॉगिंग करवाया जा रहा है, वार्ड में लगभग 100 से अधिक जरूरतमंद परिवार को अनाज उपलब्ध करवाया गया जिसमें निगम प्रशासन द्वारा मात्र 10 परिवारों के लिए सहयोग मिला अन्य परिवारों को विधायक विद्यारतन भसीन के सहयोग , एवम् अन्य सहयोगियों के द्वारा करवाया गया, जैन समाज नेहरू नगर द्वारा भी अनेक परिवार को राशन सहयोग किया गया, एवम् वार्ड क्षेत्र में कई मजदूर परिवारों को भी राशन व भोजन प्रदान करवाया जा रहा है , वार्ड पार्षद द्वारा पार्षद निधि से सैनिटाइजर और मास्क क्रय कर स्वयं पार्षद ने मॉडल टाउन और विनोबा नगर के लगभग 1000 घरों में स्वयं पहुंचकर सैनिटाइजर और मास्क वितरण किया गया, तथा वार्ड के अन्य क्षेत्र में प्रतिदिन वितरण कार्य किया जा रहा है । पार्षद ने अपने निधि से अनाज क्रय कर सैकड़ों जरूरतमंद परिवार को अनाज उपलब्ध करवाए जाने निगम से मांग किया है। तथा वार्ड अन्तर्गत सैकड़ों परिवार का सामान्य राशन कार्ड भी बनवाया गया ताकि समय पर उन परिवारों को अनाज उपलब्ध हो सके। एवम् वार्ड क्षेत्र के निवासियों से कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचने सोशल डिस्टेंस का पालन करने और लॉक डाउन के नियमों का पालन करने अपील भी किया गया।

