भिलाई -छत्रपति शिवाजी सेना के प्रदेशाध्यक्ष भरत गौर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कॅरोना वायरस का प्रकोप अभी थमता नज़र नही आ रहा।।
ऐसे में सरकार अगर कुछ जगह पर लॉकडाउन में ढील देती है।तब भी हमे 3-4 माह सोशल
डिसटेनसिंग पर विशेष ध्यान रखना होगा।अगर किसी कारण कोई व्यक्ति डिसटेनसिंग का पालन करने में चूक भी जाये तो उसका संक्रमण उस सेनेटाइज मशीन द्वारा दूर हो जाएगा।


छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल व प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टी एस बाबा से छत्रपति शिवाजी सेना की मांग करती है कि प्रदेश के भीड़ भाड़ वाले इलाके जैसे मॉल,सिनेमा घर,बैंक,हॉस्पिटल,सब्जी मंडी, सभी कंपनी, समस्त शासकीय कार्यलय, आदि जगहों पर सेनेटाइज मशीन लगवाने की कृपा करें ।
nnnnसाथ ही साथ पूरे प्रदेश के पार्षदों को यह निर्देश दिया जाए कि हर एक पार्षद इस मुश्किल घड़ी में अपने एरिया के मुख्य चौक चौराहों पर सेनेटाइज मशीन लगाए जिससे अपना काम कर के घर लौट रहा व्यक्ति पूरी तरह सेनेटाइज होके घर जाए जिससे उसका परिवार स्वास्थ्य रहे।
nnnnइस प्रकार प्रदेश के लगभग 2.5 करोड़ लोग किसी न किसी प्रकार किसी न किसी छेत्र में अपने आप को सेनेटाइज कर कॅरोना जैसे महामारी से दूर रहेंगे।। महोदय इस विषय पर गंभीरता से ध्यान देते हुए पूरे प्रदेश व पूरे वार्डो में इसकी अनुमति देके कॅरोना को जड़ से खत्म करने वाले प्रदेशो में प्रदेश का नाम सबसे ऊपर करे।
n