भिलाई -दुर्ग जिला कांँग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने पुनः पत्र लिख कर छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री सहित गृह, स्वास्थ, खाद्य, महिला बाल विकास, शिक्षा एवं नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्रियों से माँंग की है कि नगरीय प्रशासन विभाग के कर्मचारी सभी वार्डो मे म्युनिसिपल सुविधा के साथ साथ बेघर बेसहारा लोगों के रुकने उनके भोजन के साथ साथ स्वास्थ के अलावा भी अन्य कार्य कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए लगे हुए है। स्वास्थ विभाग के डॉक्टर स्वास्थ कार्यकर्ता मितानिन महिला बल विकास के आंगन बाड़ी के सहायिका व कार्यकर्ता घर घर जा के कोरेंटाईन किये गए लोगों के निरीक्षण के साथ साथ गांव व बस्ती के लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। महीनों से खाद्य विभाग के साथ साथ पुलिस विभाग के समस्त कर्मचारी शहरों के अलावा नक्सली क्षेत्रो व संक्रमित क्षेत्रों मे दिन रात लॉक डाउन व धारा 144 का कड़ाई से पालन कराने का कार्य शहर कस्बों के अलवय शहरी क्षेत्रों के अलावा कोरोना के संक्रमित क्षेत्रो में भी बराबर पेट्रोलिंग जैसे गंभीर कार्य कर रहे है। हाल ही मे डॉक्टरों कर्मचारियों व पुलिस के अधिकारियों के इस महामारी मे न सिर्फ संक्रमित हो रहे बल्कि अब मौत तक होने लगा है । ऐसे में राज्य सरकार के द्वारा कर्मचारियों के सुरक्षा में बीमा का नहीं किया जाना न्यायोचित नही होगा। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि, पूर्व में भी उन्होंने प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया था। उन्होंने मांग की है कि ऐसे संक्रमण काल मे समस्त कर्मचारियों का बीमा किया जाना चाहिए। आने वाले दिनों में राज्य के कर्मचारियों के चुनौती भरा होगा जहां उनकी सुरक्षा के साथ-साथ परिवार के लोगो के हित मे उनका बीमा किया जाना उचित होगा । इससे न सिर्फ आपके राज्य के कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा अपितु उनकी परिवार भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने तत्काल बीमा किये जाने की मांँग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की है।

