
बालोद। स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस व स्वर्ग रथ लेकर यमराज व कोरोना कीटाणु के रूप में निकले नगर पालिका बालोद कर्मचारियों द्वारा घर से बाहर ना निकलने और मास्क पहनने के लिए जागरूक किया गया। कर्मचारियों ने कहा कि हम नहीं चाहते कि किसी भी नागरिक को दुर्भाग्य जनक रूप से एंबुलेंस व स्वर्ग रथ की आवश्यकता पड़े। इसलिए आप सब अपना और अपनों का ख्याल रखें घर से बाहर ना निकले और बहुत आवश्यक होने पर निकले तो भी मास्क पहनकर। इस दौरान कर्मचारियों ने सड़क पर बिना मास्क लगाए व बेवजह घूमने वाले लोगों को रोककर घर से नहीं निकलने और निकलने की जरूरत भी पड़े तो मास्क लगाकर निकलने के लिए कहा। यमराज व कोरोना के रूप में सड़क पर उतरे नगर पालिका के कर्मचारियों के लिए नपाध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि वर्तमान में कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचने व रोकथाम के लिए नपा कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा ऐसा पहल सराहनीय है। इससे जरूर लोगों में जागरूकता आएगी।

