भिलाई l भारत त्योहारों और उत्सवों का महान देश है यहां अनेक धर्मों के लोग निवास करते हैं और अपने-अपने रिती रिवाज और धर्म के अनुरूप त्योहार मनाते हैं l लेकिन वर्तमान समय कोरोगो नामक महामारी के त्रासदी से गुजर रहा है, इस महामारी से बचाने देशव्यापी लॉक डाउन से पूरा देश गुजर रहा है l ऐसे समय में लोग किसी त्यौहार शादी ब्याह अन्य किसी रस्म को मनाने बाहर नहीं निकल पा रहे हैंl हम आपको बताना चाहते हैं कि रविवार आज सत्य अहिंसा सद्भावना के प्रतीक संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज कि 720 जयंती सेन समाज सेवा समिति के पदाधिकारी गण व सदस्य लाक डाउन के कारण अपने अपने घरों में परिवार के साथ सेन जी महाराज की जयंती धूमधाम से घरों में मनाने का निर्णय लिया गया जिसका पालन करते हुए श्री सेन महाराज जी की जयंती मनाया गयाl उक्त जानकारी सेन समाज के महासचिव मदन सेन ने दी l

