भिलाई -भिलाई स्टील सिटी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के माध्यम से यह पत्र लिखा है की देश में कोवीड 19 कॉरॉना महामारी से लड़ रहा है।आपके द्वारा किए आह्वान पर पूरा देश एक जुट होकर इस महा मारी के समय आपके कथन का अक्षरतः पालन कर रहा है। इस विपत्ति में सम्पूर्ण व्यापारी वर्ग ने शासन के साथ तन मन धन से ना केवल अपनों की बल्कि हर देशवासियों को आपूर्ति करने का प्रयास किया। कई व्यापारी इस लंबे बंद के कारण अपने कर्मचारियों की पगार,किराए,टैक्स ,इत्यादि पर अपनी जमा पूंजी भी खर्च कर दी है।अभी ज्ञात हुआ है कि 20 अप्रैल से ऑनलाइन कंपनी को व्यापार करने की अनुमति दी गई है। हमारे दुकानों पर पड़ा सीज़नल समान ,कूलर,पंखे, एसी ,शादी का सामान,कपड़े,घड़ी,टोपी इत्यादि हजारों समान लॉक डॉउन के बाद बिकने की उम्मीद दी जिसे इस निर्णय ने कुचल दिया।
महोदय यदि जरा सी भी इन छोटे व्यापारियों की चिंता है तो तत्काल प्रभाव से इस निर्णय को वापस लें,अथवा ये भी सोच लेवे की, सब सामान्य होने के बाद आपने महामारी से अधिक जानें कर्ज में डूबे व्यापारियों की चली गई जो इस महामारी के समय आपके सच्चे सिपाही के भांति लड़े।

