

भिलाई -कॉमर्स गुरु डॉ संतोष राय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से “क” से “कबूतर” “ख” से “खरगोश” और “ग” से “गधा” पढ़ाने की जगह हिन्दी पाठ्य पुस्तक मे “क” से “किसान” “ख” से “खेत खलिहान” और “ग” से “गांव”, शामिल करने की अपील की, डॉ संतोष राय कहते है, सरकार का साथ देना सभी का धर्म है, छत्तीसगढ़ मे हम सुरक्षित है। आज भी अपने घर मे निरंतर ऑन लाइन एव वीडियो क्लास के माध्यम से छात्रों को परीक्षित करते है। डॉ संतोष राय ने आगे बताया कि आज सभी 11वी, 12वी, सी.ए, सी.एम.ए, की कक्षाएं संचालित हो रही हैं।
आज उनकी पूरी टीम C.A प्रवीण बाफना, C.A दिव्या रतनानी, डॉ मिट्ठू, एव C.A केतन ठक्कर कक्षाये ले रहे हैं।








