भिलाई -हुनर भिलाई का टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन विगत 4 वर्षों से भिलाई में होता रहा है इसमें पेंटिंग ड्राइंग रंगोली सिंगिंग वादन व डांसिंग की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है कोरो ना वायरस वॉल्यूम के कारण इस बार यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जा रही है इसमें प्रतिभागियों को अपनी कला का वीडियो बनाकर व्हाट्सएप करना है प्रतियोगिता में 4 कैटेगरी बनाई गई है पहला सब जूनियर जीरो से 6 वर्ष तक दूसरा जूनियर 7 से 12 वर्ष तक तीसरा सीनियर 13 वर्ष से 25 वर्ष तक चौथा सुपर सीनियर 25 वर्ष से ज्यादा इस प्रतियोगिता की डांस की पहले सीजन के विजेता अलीशा बेवरा एंड टीवी पर प्रसारित एनी बडी कैन डांस की ऑल इंडिया विनर है चुकी है वर्तमान में मुंबई में मशहूर कोरियोग्राफर डॉन बॉस्को की असिस्टेंट कोरियोग्राफर का कार्य कर रही है वित्तीय वर्ष की विजेता अनवेषा भाटिया सुपर डांसर महाराष्ट्र में सेकंड पोजीशन वह अपने गुरु अनिल साथ सुपर डांसर चैप्टर 3 में भाग ले चुकी है सीजन 3 की विजेता सस्ती वर्मा साउथ e channel में प्रसारित नृत्य प्रतियोगिता में भाग दे चुकी है और वर्तमान में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कार्य कर रही है प्रतियोगिता में भाग लेने वाली कशिश असवानी रिमशा अंबर रितिका सिंह भी कई अन्य टीवी चैनलों में भाग ले चुके हैं रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता का थीम पहला कर पा रहे सुरक्षित रहे दूसरा करुणा के विरुद्ध मदद के लिए हाथ बढ़ाएं तीसरा पूर्णा के विरुद्ध समाज में जागरूकता चौथा पूर्णा फाइटर का सम्मान इस प्रतियोगिता के ऑडिशन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है सेमी फाइनल 1 मई को होगा फाइनल लॉक डाउन होने के बाद 7 मई को किया जाएगा आयोजन समिति में ललित मोहन पूर्व पार्षद, पिया भौमिक, ऋषि घोष, नवदीप सिंह, पलाश घोष, ऐश्वर्या साहू है व्हाट्सएप नंबर जिन पर आपको वीडियो भेजना है 87700 60004 एवं 98930 711401 है

