

भिलाई -राष्ट्र निर्माता एवं संविधान पिता विश्वरत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती पर डॉ अंबेडकर प्रतिमा प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुनील रामटेके के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकरियों द्वारा डॉ बाबासाहेब आंबेडकर चौक पावर हाउस भिलाई में प्रतिमा को नमन करने के पश्चात डॉ आंबेडकर भवन सेक्टर 6 भिलाई में एसोसिएशन द्वारा डॉ आंबेडकर की प्रतिमा को नमन करने के बाद जिला चिकित्सालय दुर्ग में सिविल सर्जन डॉक्टर बाल किशोर एवं अन्य डॉक्टर सहित चिकित्सालय स्टाफ एवं कोराना पीड़ित मरीजों को फल का वितरण किया गया। जिसमें केला,अंगूर एवं संतरा था। यह कटु सत्य है कि, डॉक्टर्स एवं उनका स्टाफ इस महामारी में सेवा भाव में लगा हुआ है। प्रतिमा प्रबंध समिति के पदाधिकारियों में आर एस चौहान, अरविंद कामले, अजय रामटेके एवं वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद गजपाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्था के अधिवक्ता अनिल कमले, नालंद रामटेके, अनिल गजभिए ,अरुण वैध,आनंद रामटेके, डा. लोकेंद्र सोनटके, अजय मेश्राम, बाला कोलते आदि का विशेष योगदान रहा। संस्था के अध्यक्ष श्री सुनील रामटेके ने यह योगदान जारी रखने कहा।







